After Hyderabad, now Nirbhaya can also get justice .. The mercy petition of the accused in the Nirbhaya case has been sent by the Ministry of Home Affairs to President Ram Nath Kovind .. On the other hand, President Ram Nath Kovind made a big statement about women's safety Is .. He says that the convict in the Poxo Act should not get an apology. In such cases the provision of mercy petition is over ..
हैदराबाद के बाद अब निर्भया को भी इंसाफ मिल सकता है.. निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है.. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.. उनका कहना है कि पॉक्सो एक्ट में सजायाफ्ता को माफी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे मामलों में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो..
#RamNathKovind #MercyPetition #oneindiahindi